रफ्तार के शौकीनों की काजा में दस्तक, इस खिलाड़ी के नाम रहा रैली का पहला दिन

Sunday, Oct 08, 2017 - 08:24 PM (IST)

मनाली: मनाली दुनिया के कठिनतम मोटर स्पोर्ट्स रेस रैड डी हिमालया के 19वें संस्करण के पहले दिन 10 बार चैम्पियन रहे सुरेश राणा ने पहले दिन ही बेहतरीन प्रदर्शन कर एक्सट्रीम श्रेणी में बढ़त बना ली है। बता दें कि मारुति सुजुकी के डी.जी.एम. मधुरेन्द्र मालू ने शनिवार को हरी झंडी देकर इस रैली का शुभारंभ किया था। रैली पहले दिन ग्रांफू  से छतडू, छोटा दड़ा, बड़ा दड़ा और बातल, माता कुंजुम टॉप के मंदिर से होते हुए काजा पहुंची। रैली ने रविवार को लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों सहित कुंजुम जोत की पहाडिय़ों का आनंद उठाया। 

सुरेश राणा और हरजीत सिंह बावा के बीच हुआ मुकाबला
रैली के पहले दिन सुरेश राणा और हरजीत सिंह बावा के बीच मुकाबला देखने को मिला है, जिसमें सुरेश राणा ने 10 मिनट की बढ़त बना ली। हालांकि अभी रैली प्रतियोगिता के 6 दिन शेष हैं लेकिन सुरेश ने अपने तेवर पहले दिन ही दिखा दिए हैं। मारुति सुजुकी दुनिया भर में चुनौती भरी रैलियों में से एक है। 19वीं रैड डी हिमालया रैली दुनिया की सबसे अधिक चुनौती भरी ऑफ  रोड मोटर रैलियों में से एक है। वहीं मोटर स्पोटर््स के उपाध्यक्ष मनजीत भल्ला ने बताया कि मौसम की परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है तथा सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए हैं।