अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का असर, HRTC बसों को सतर्क रहने की हिदायत

Wednesday, Jul 12, 2017 - 01:28 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): कश्मीर घाटी में आतंकवादी घटना को देखते हुए हिमाचल सरकार ने परिवहन निगम की बसों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। हिमाचल के परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कश्मीर घाटी में हाल ही में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।  बाली ने दावा किया है कि राज्य से कश्मीर में जाने वाली बसों को लेकर सरकार के साथ यात्री भी ध्यान रखें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। 


जम्मू की सीमा में जाने के बाद बसों को रास्ते में कहीं न रोका जाए
उन्होंने कहा कि जम्मू की सीमा में जाने के बाद बसों को रास्ते में कहीं न रोका जाए। यहां से जम्मू और कश्मीर के लिए परिवहन निगम की तीन बसें जाती हैं। इस बावत में परिवहन विभाग के अधिकारियों से बात भी की गई है। परिवहन मानती ने बताया कि वह एक चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भी स्थिति से अवगत कराएंगे। बाली ने कहा कि यात्रा पर किए गए कायरतापूर्ण हमले में मारे गए लोगों की आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें। यह समय राजनैतिक दोषारोपण का नहीं, बल्कि देश के रूप में इन विरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट खड़े रहने का है।