हिमाचल का ये बेटा बना वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर

Tuesday, Jun 18, 2019 - 11:41 AM (IST)

शाहतलाई : पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की ग्राम पंचायत सनीहरा के गांव का अमनदीप चौहान पुत्र सुखदेव चौहान ने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं। उल्लेखनीय है कि उन्होंने हैदराबाद एयरफोर्स अकादमी में एक साल की ट्रेनिंग करने के बाद इस मुकाम को हासिल किया है। इस दौरान उनके पिता सुखदेव चौहान, माता सुषमा चौहान साथ थे। बताया जा रहा है कि उनके वायु सेना में ऑफिसर बनने पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने पिता सुखदेव चौहान, माता सुषमा चौहान, भाई अमित चौहान व अपने गुरुजनों को दिया है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा पिछड़ा क्षेत्र कोटधार के भेड़ी पाठशाला से की। इसके पश्चात उनका चयन छठी कक्षा से सैनिक स्कूल सुजानपुर के लिए हुआ। उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में उन्होंने एन.डी.ए. की परीक्षा पुणे-महाराष्ट्र से पास करने के पश्चात उनका चयन वायुसेना में हुआ और एक साल की ट्रेनिंग हैदराबाद एयर फोर्स अकादमी में लेने के बाद फ्लाइंग ऑफिसर बनकर 15 जून को पास आउट हुए हैं।उन्होंने बताया कि उसके पिता सुखदेव चौहान नंगल-पंजाब में लैक्चरार व माता सुषमा चौहान गृहिणी है।

kirti