ब्यास नदी में गिरी Alto Car, चालक ने ऐसे बचाई जान

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 09:20 PM (IST)

मनाली: मनाली उपमंडल के अंतर्गत 16 मील और 15 मील गांव के मध्य तंग सड़क और सुरक्षा दीवार न होने के चलते एक और सड़क दुर्घटना हो गई। एक पर्यटक वाहन आल्टो कार (नंबर-एच.पी.1-के. 4955) शनिवार रात्रि सड़क से फिसल कर सीधी नदी में जा गिरी। बरसात के चलते नदी का बहाव इतना अधिक था कि गाड़ी का नामोनिशान तक नहीं बचा। गनीमत ये रही कि उस समय गाड़ी में मात्र चालक सुरेन्द्र कुमार ही था जो वक्त रहते गाड़ी से कूद गया। पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा सारा दिन खोजने के बाद गाड़ी का छोटा सा भाग 15 मील पुल के पास नदी के बीचोंबीच नजर आया जिसे पानी से बाहर निकालना मुमकिन नहीं लग रहा था। 

PunjabKesari

पर्वतारोहियों की मदद से निकाली गाड़ी
रविवार को स्थानीय पर्वतारोहियों की मदद से गाड़ी तक पहुंच कर उसे बांधा गया और लोगों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया। मनाली पुलिस उपअधीक्षक पुनीत रघु ने बताया कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि नसोगी गांव निवासी लुदर ठाकुर की गाड़ी 15 मील के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसे ढूंढ कर पानी से निकाल लिया गया है। इस स्थान पर पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ समय पहले एक कार हादसे में एक की मौत भी हुई थी। लोगों ने घटना वाले स्थान पर पैरापिट लगाने का आग्रह किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News