आर्थिक मदद के साथ-साथ राशन दान में भी ऊना के दानवीर आगे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 01:59 PM (IST)

ऊना (विशाल) : कोरोना संकट से लड़ने के लिए जहां जिला ऊना निवासी बढ़-चढ़ कर जिला प्रशासन को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं वहीं राशन व अन्य आवश्यक वस्तुओं का दान देने में भी आगे हैं। जिलाधीश ऊना संदीप कुमार ने सभी दानियों का आभार जताते हुए कहा है कि जिला प्रशासन समाज सेवा की इस भावना का सम्मान करता है। 

डीसी ने बताया कि अब तक जिला ऊना में जरूरतमंद परिवारों को लगभग 14 हजार राशन किट वितरित की गई हैं, जिसमें से काफी मात्रा दान में प्राप्त हुए राशन की है। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल तक जिला प्रशासन को 355 क्विंटल आटा, 110 क्विंटल चावल, 33 क्विंटल चीनी, 41 क्विंटल दालें, 1817 लीटर सरसों का तेल, 40 क्विंटल नमक, 85 क्विंटल मसाले, 46 क्विंटल आलू व प्याज, 285 पैकेट रस्क, 4395 साबुन, 2020 बिस्कुट पैकेट, 1.08 क्विंटल दूध, 5.12 क्विंटल सोया चंक, 12 किग्रा दलिया, 520 पैकेट ब्रैड, 900 डिब्बे जैम, 900 पैकेट आचार व 36 क्विंटल चाय दान में प्राप्त हुई है। इसके अलावा 4000 मास्क भी लोगों ने जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाए हैं। 

डीसी ने कहा कि इसके अलावा जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने कुछ मात्रा में राशन की खरीद भी की है। इसमें 470 क्विंटल आटा, 870 क्विंटल चावल, 54 क्विंटल दालें, 4104 लीटर रिफाइंड तेल, 203 क्विंटल चीनी, 45 क्विंटल नमक, 16 क्विंटल मसाले, 30 किग्रा चाय, 36 क्विंटल प्याज, 73 क्विंटल आलू तथा 14 क्विंटल दूध शामिल है। डीसी ने कहा कि डीआरडीए के माध्यम से जिला प्रशासन ऊना ने सभी जरूरतमंदों को पहले चरण का राशन उपलब्ध करवा दिया है और अब दूसरे चरण का राशन वितरित किया जा रहा है।

मरीजों की मदद के लिए भी आगे आए

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की मदद भी की है। उन्होंने कहा कि डीआरडीए के माध्यम से 5 कैंसर पीड़ित मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया। इसके साथ ही 7 मरीजों को डायलिसिस तथा अन्य मेडिकल आपात सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला ऊना के ही विभिन्न अस्पतालों तक पहुंचाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News