राजस्व विभाग पर लगे घोटाले के आरोप, भूख हड़ताल पर बैठे ग्रमाीण

Thursday, Aug 09, 2018 - 03:45 PM (IST)

हमीरपुर: राजस्व विभाग पर जमीन बंदोबस्त में हुए कथित घोटाले का आरोप लगाते हुए दड़ूही के ग्रामीण बुधवार को गांधी चौक पर 75 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उन्होंने विभाग पर आरोप लगाया है कि विभाग ने 80 से 100 कनाल शामलात भूमि को मलकीयत में तबदील करने का घोटाला किया है, जिसमें उन्होंने बड़े-बड़े रसूखदारों को फायदा पहुंचाया है, ऐसे में धरने पर बैठे फिल्लू पुत्र दीनू ने भूख हड़ताल पर बैठने से पहले 100 कनाल सरकारी जमीन को रसूखदारों को बेचे जाने का आरोप लगाया है।

जमीन से जुड़े कागजों को किया नष्ट
ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया है कि राजस्व विभाग ने जमीन से जुड़े कागजों को भी नष्ट कर दिया है, जिस कारण 1965-66 का अक्स नक्शा आज मिल नहीं पा रहा है व यह बात साफ-साफ घोटाले की ओर संकेत करती है, ग्रामीणों ने इस मामले में सही जांच करने की मांग की है व ऐसा न होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का फैसला किया है। फिलहाल के लिए ग्रामीण 75 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं व मामले की जांच करने का आग्रह किया है।

Vijay