राजा घेपन के लिए ट्रैकिंग पर गए राजस्थान के तीनों ट्रैकर सकुशल सिस्सू पहुंचे : नीरज कुमार

Saturday, Jul 31, 2021 - 04:51 PM (IST)

केलांग (ब्यूरो): बीते 27 जुलाई को राजा घेपन के लिए ट्रैकिंग पर गए राजस्थान के तीनों ट्रैकर सकुशल शुक्रवार देर शाम को सिस्सू पहुंच गए हैं। डीसी लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि ये तीनों ट्रैकर 27 जुलाई को ट्रैकिंग पर निकले थे किंतु खराब मौसम के चलते इन तीनों ने मौसम ठीक होने तक उसी क्षेत्र में रहने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि लाहौल में भले ही ट्रैकिंग के लिए कई रूट हैं और देशी-विदेशी पर्यटक ट्रैकिंग के लिए आते हैं। इन रूटों पर मोबाइल या अन्य कोई कम्युनिकेशन के साधन न होने के कारण कई बार ट्रैकर को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा स्थानीय गाइड की मदद न लेने के चलते भी इन्हें परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

उन्होंने लाहौल-स्पीति में इस तरह के साहसिक पर्यटन पर आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया कि वे ट्रैकिंग पर जाने से पहले ट्रैकिंग रूट, कम्युनिकेशन की उपलब्धता की जानकारी हासिल कर लें और स्थानीय गाइड की भी मदद लें। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले ट्रैकर को स्थानीय गाइड को भी अपने साथ रखना चाहिए ताकि विपरीत परिस्थितियों में उन्हें सही जानकारी और मदद मिल सके।

Content Writer

Vijay