सोलन के सभी स्कूल हुए लामबंद, बढ़ती फीस ने परिजनों की तोड़ी कमर

Monday, Mar 18, 2019 - 11:43 AM (IST)

सोलन (चिनमय): बच्चों को अच्छे स्कूल से शिक्षित करवाना परिजनों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। क्योंकि अच्छी शिक्षा और सुनहरा भविष्य के अवसर उपलब्ध करवाने की एवेज में अब स्कूल अपनी मनमानी पर उतर आए हैं। वह लगातार नियमों की अवहेलना करते हुए फीस वृद्धि करते जा रहे हैं। महंगाई के जमाने में स्कूल की बढ़ती फीस ने परिजनों की कमर तोड़ दी है और घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है, जब स्कूल की मनमानी का पानी सर के ऊपर से गुजरने लगा तो परिजनों ने मजबूरन स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

आलम यह है कि सोलन के निजी स्कूल से उठी आवाज़ ने क्रान्ति का रूप ले लिया है और समूचे प्रदेश में परिजन एक होकर स्कूल की मनमानी के खिलाफ मुखर हो गए हैं। स्कूल के परिजन चिल्ड्रन पार्क में एकत्र हुए और सभी की यही मांग थी कि बढ़ी हुई फीसों को स्कूल प्रबन्धन तुरंत प्रभाव से वापिस ले अन्यथा उन्हें स्कूल प्रबंधनों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल लगातार फीस बढ़ा रहा है यही नहीं एन्नुअल चार्ज के नाम पर भी मनमानी फीस वसूली जा रही है जो उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं है।




 

Ekta