राजधानी के सभी कालेजों में जमकर गरजी SFI, मूलभूत सुविधाएं न मिलने के विरोध में किया धरना-प्रदर्शन

Friday, Jul 13, 2018 - 12:52 PM (IST)

शिमला  : राजधानी के महाविद्यालयों में एस.एफ.आई. शिमला शहरी कमेटी के आह्वान पर धरना-प्रदर्शन किया गया। शहर के संजौली, आर.के.एम.वी, कोटशेरा व संध्याकालीन महाविद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन किया। एस.एफ.आई. का कहना है कि शहर के सभी महाविद्यालयों में छात्रों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन के दौरान एस.एफ.आई. कालेज इकाइयों द्वारा प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंप मांगें पूरी करने बारे कहा गया। शिमला शहरी इकाई सचिव अनिल ठाकुर ने कहा है कि शिमला शहर के कालेजों में छात्रों को उनकी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है जो महाविद्यालयों के प्रबंधक की नाकामी को दर्शाता है। एस.एफ.आई. का मानना है कि छात्रों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध की जाए यदि कालेज प्रशासन जल्द छात्रों को उचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाता है तो आगामी दिनों में एस.एफ.आई. कालेजों में अपने आंदोलन को उग्र करेगी जिसकी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी, वहीं रामपुर कालेज व आनी कालेज में भी एस.एफ.आई. ने छात्रों की मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।

kirti