यहां जल्द ही सभी परीक्षाकेंद्रों में लगाए जाएंगे सी.सी.टी.वी. कैमरे

Tuesday, Jan 08, 2019 - 01:12 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने सभी परीक्षा केंद्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाने तथा उन्हें बोर्ड के कंट्रोल रूम से कनैक्ट किए जाने की मांग दोहराई है। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के पदाधिकारी जल्द ही हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से मिलेंगे और उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपेंगे। संघ के प्रदेशाध्यक्ष विरेंद्र चौहान, कैलाश ठाकुर, मुकेश शर्मा व नरेश महाजन सहित अन्यों ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के परिवेश में हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों की प्रतियोगिता बढ़ाने के लिए सभी विषयों में 15 अंकों के एम.सी.क्यू. पूछे जाएं तथा अति लघु उत्तर वाले प्रश्नों के स्थान पर एम.सी.क्यू. ही पूछे जाएं।

वहीं सभी विषयों के प्रश्न पत्र सी.बी.एस.ई. की तर्ज पर केवल एन.सी.ई.आर.टी. की पाठ्य पुस्तकों से पूछे जाएं। इसके अलावा 9वीं और जमा एक की परीक्षाओं का संपूर्ण प्रबंधन विद्यालय स्तर पर होने, अंग्रेजी व हिंदी की परीक्षा में व्याकरण के अंकों को बढ़ाए जाने, कक्षा 5वीं तथा 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिर से शुरू किए जाने तथा दोनों कक्षाओं के आदर्श प्रश्न पत्र प्रकाशित किए जाने, प्रश्न पत्र संग्रह तथा उत्तर पुस्तिका जमा करवाने के केंद्र व्यावहारिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाए जाने तथा इसके लिए विशेष वाहन को किराए पर ले सकने की सुविधा की मांग बोर्ड अध्यक्ष से की है।


 

kirti