राजधानी के सभी स्कूल कल दोहपर डेढ़ बजे हो जाएंगे बंद, जानिए क्या है वजह

Monday, May 21, 2018 - 08:14 PM (IST)

शिमला: 22 मई, 2018 को वी.वी.आई.पी. मूवमैंट के दृष्टिगत शिमला के सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों में दोपहर 1:30 बजे अवकाश कर दिया जाएगा। जिलाधीश शिमला अमित कश्यप ने सोमवार को इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि 22 मई, 2018 को शिमला शहर में वी.वी.आई.पी. मूवमैंट के दौरान कुछ अवधि के लिए चिन्हित सड़कों पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है ताकि ट्रैफिक अवरुद्ध न हो। ऐसी स्थिति के चलते स्कूलों के छात्रों की घर वापसी में होने वाली दिक्कत को मद्देनजर रखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं।


स्कूलों के लिए सवा एक बजे तक उपलब्ध करवानी होगी बस सेवा
जिलाधीश ने बताया कि जिन स्कूलों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें चलाई गई हैं, उन्हें कल 1:15 बजे (अपराह्न) तक बस उपलब्ध करवाने के आदेश प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं। इस सम्बन्ध में स्कूल प्रबंधक बसों की उपलब्धता बारे क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम से दूरभाष संख्या 94180-00548 पर संपर्क कर सकते हैं।

Vijay