ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत सभी प्रवासी श्रमिक बनवाएं राशन कार्ड

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 09:52 AM (IST)

हमीरपुर। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत सभी प्रवासी श्रमिकों को सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार राशन कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने विशेष अभियान चलाया है। विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में इन श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने की जिम्मेदारी विभाग के निरीक्षकों को सौंपी गई है।

जबकि, ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे प्रवासी श्रमिक राशन कार्ड बनवाने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव या खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। जिला नियंत्रक ने बताया कि विकास खंड बड़सर में रह रहे श्रमिक राशन कार्ड बनवाने के लिए विभाग के निरीक्षक गौरव शर्मा के मोबाइल नंबर 82195-76366 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

विकास खंड हमीरपुर में निरीक्षक रणजीत सिंह के मोबाइल नंबर 70189-30968 पर, विकास खंड सुजानपुर में निरीक्षक संदीप सकलानी के मोबाइल नंबर 70189-09619 और विकास खंड नादौन में निरीक्षक नीना कुमारी के मोबाइल नंबर 88947-61768 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News