बिट्टा बोले, जम्मू-कश्मीर से अनुछेद 370 हटाना केंद्र सरकार का सराहनीय कदम (Video)

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 05:57 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): ऑल इंडिया एंटी टैररिस्ट फ्रंट द्वारा बुधवार को शिमला में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें ऑल इंडिया एंटी टैररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने अनुछेद 370 को हटाने पर खुशी जाहिर की और कहा कि इस तरह का कदम राष्ट्रीय हित के लिए सही सिद्ध होता है और जो भी पार्टी या व्यक्ति राष्ट्रीय हित के लिए आगे आएगा उसके साथ ऑल इंडिया एंटी टैररिस्ट फ्रंट हमेशा साथ रहेगी। उन्होंने बताया कि अनुछेद 370 जम्मू-कश्मीर राज्य के लिए एक कैंसर की तरह था जोकि पूरे राज्य को पूरी तरह से खोखला और कमजोर कर रहा थाद्ध इसको खत्म करने से राज्य का तीव्र गति से विकास होगा और केंद्र सरकार के इस कदम से वहां पर आतंकवाद खत्म होगा और शांति व अमन बना रहेगा।

हिंदी भाषा को भारतवर्ष में देना चाहिए पहला स्थान 

इस दौरान उन्होंने हिंदी भाषा को पूरे भारतवर्ष में पहला स्थान देने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि जब हम कभी कर्नाटक या तमिलनाडु जाते हैं तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी राज्यों की भाषा का सत्कार होना चाहिए परन्तु हिंदी भाषा को प्रथम स्थान देना चाहिए। आज के समय मे हमे पूरे देश मे हिंदी भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए एकजुट होकर काम करना होगा ताकि राष्ट्रीय एकता और आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News