ALERT! पंडोह डैम का जलस्तर बढ़ा, खतरे के निशान से ऊपर ब्यास नदी (Watch Video)

Wednesday, Aug 02, 2017 - 09:42 AM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। लारजी और पंडोह डैम से पानी छोड़ने के बाद ब्यास नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर बहना शुरू हो गया है। बीबीएमबी हर साल भारी बारिश के दिनों में पंडोह डैम की फ्लशिंग करती है। यह फ्लशिंग इसलिए की जाती है ताकि डैम में जमा हो रही सिल्ट को निकाला जा सके। इस कार्य के चलते डैम से बग्गी नहर के लिए बनी टनल को भी बंद कर दिया गया है। बीबीएमबी के अधीक्षण अभियंता आर.डी. सावा ने बताया कि फ्लशिंग का कार्य बुधवार देर रात तक जारी रहेगा और इस दौरान डैम का अधिकतर पानी नदी में छोड़ दिया गया है। इस दौरान 2 दिन विद्युत उत्पादन डैहर पावर हाऊस में बंद रहेगा।  साथ ही मंडी शहर और इससे आगे तक अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने ब्यास के समीप रहने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान नदी के किनारे न जाएं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो। 


24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया आगामी 24 घंटे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने आगामी सप्ताह भर प्रदेश में हल्की बारिश का जारी रहने की संभावना जताई है।