दिल्ली इजरायली दूतावास के पास धमाके बाद मैक्लोडग़ंज में अलर्ट

Sunday, Jan 31, 2021 - 11:06 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : देश की राजधानी दिल्ली के लुटिसंय जोन इलाके डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार देर शाम हुए बम धमाके के बाद हिमाचल के मैक्लोडगंज में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। मैक्लोडगंज से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित धर्मकोट गांव में भी इजरायली लोग रहते हैं। ऐसे में एहतियात के तौर पर कांगड़ा पुलिस ने क्षेत्र में गश्त को बढ़ाने के साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखे हुए हैं। दिल्ली में हुए धमाके के बाद मैक्लोडगंज के धर्मकोट स्थित इजरायलियों के पूजा स्थल कबाद हाउस का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही पुलिस ने वहां पर रहने वाले इजरायलियों के बारे भी जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में कबाद हाउस में कोई भी इजरायली नहीं रह रहा है। बावजूद इसके दिल्ली के धमाके के बाद धर्मकोट क्षेत्र में विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद मैक्लोडग़ंज में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
 

prashant sharma