शराब की खुमारी निलंबित करवा रही प्रतिदिन एक ड्राइविंग लाइसैंस

Friday, Jun 22, 2018 - 12:04 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): शराब की खुमारी प्रतिदिन औसतन एक वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसैंस निलंबित करवा रही है। यह परिदृश्य उभरा है पालमपुर क्षेत्र में। लगभग एक वर्ष की अवधि में पालमपुर क्षेत्र में लगभग 400 ऐसे वाहन चालकों के लाइसैंस निलंबित किए गए हैं जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। ऐसे में 3 माह की अवधि तक ये वाहन चालक नियमानुसार वाहन चलाने के पात्र नहीं रहते हैं। इनमें से अकेले 200 लाइसैंस पालमपुर लाइसैसिंग अथॉटिरी के अंतर्गत ही निलंबित किए गए हैं जबकि इतने ही मामले संबंधित लाइसैंस अथॉरिटी को निलंबन के लिए पुलिस द्वारा अग्रेषित किए गए।


बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिन में ही लगभग 3 दर्जन लाइसैंस और निलंबित किए जाने संबंधित लाइसैसिंग अथॉरिटी को पुलिस द्वारा भेजे गए हैं। विदित रहे कि अनेक सड़क दुर्घटनाओं में शराब पीकर वाहन चलाना एक बड़ा कारण बनकर उभरा है। पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर नुकेल कसती है। एल्को सैंसर का उपयोग वाहन चला रहे चालक की जांच के लिए उपयोग में लाए जा रहे हैं, फिर भी शराब पीकर वाहन चलाने के मामले सामने आ रहे हैं। उपमंडलाधिकारी नागरिक पंकज शर्मा ने माना कि उनके अधिकार क्षेत्र में 200 ऐसे वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसैंस निलंबित किए गए हैं जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। 

Ekta