शराब के ठेके पर छिड़ा संग्राम, गांववालों ने दी ये चेतावनी

Wednesday, Nov 15, 2017 - 02:22 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना के अंब के धुसाड़ा में शराब के ठेके को लेकर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने बुधवार सुबह शराब ठेके के लिए चिन्हित स्थान पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर उनके गांव में शराब का ठेका खोला गया तो वह उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। वहीं पंचायत के उपप्रधान ने कहा कि गांव में ठेका खोलने के लिए पंचायत को भी विश्वास में नहीं लिया गया है। उन्होंने जिला प्रशसन से मांग करते हुए कहा कि शराब के ठेके को गांव से बाहर ही खोला जाए।


गांव में शराब का ठेका खुलने से युवाओं पर पड़ेगा गलत असर
ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में शराब का ठेका खुलने से युवाओं पर इसका गलत असर पड़ेगा। जो युवा नशे की लत में नहीं है, वह भी एक-दूसरे को देखकर इस दलदल में डूबेंगे। पंचायत उपप्रधान ने मामले को लेकर डीसी ऊना, एसडीएम और एक्साइज विभाग को प्रस्ताव भेजने की बात कही है। धुसाड़ा गांव के उपप्रधान कृष्ण लाल का कहना है कि गांव में ठेका खोलने को लेकर पंचायत से किसी भी तरह की एनओसी नहीं ली गई है।