शराब के ठेके की जांच करने गई टीम-ठेका संचालकों में गहमागहमी

Wednesday, Jul 11, 2018 - 02:47 PM (IST)

ऊना (विशाल): ओवर स्टॉक की शिकायत के बाद आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों व पुलिस की टीम ने सोमवार देर रात स्थानीय रैड लाइट चौक स्थित शराब के ठेके को बंद करवा दिया। इस दौरान काफी गहमागहमी का माहौल रहा। सुबह टीम ने दोबारा पहुंच कर स्टॉक जांचने की बात कही तो दोबारा माहौल गर्म हो गया। इस दौरान पुलिस पर भी ठेका मालिक ने कई तरह के गंभीर आरोप जड़े। काफी देर की गहमागहमी के बाद स्टॉक जांचा गया जोकि पूरा पाया गया और कोई अनियमितता नहीं पाई गई। 


उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात पहुंची टीम ने ठेका बंद करवा दिया था और सुबह के समय स्टॉक जांचा गया। इस पूरे मसले के बाद ठेका मालिक गौरव खन्ना ने एस.पी. के पास पुलिस की शिकायत की है। शिकायत में गौरव ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा उनसे नाजायज मांगें की जाती हैं, जिनको पूरा न करने पर बदले की भावना से पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। ठेका मालिक की शिकायत के बाद एस.पी. दिवाकर शर्मा ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डी.एस.पी. हैडक्वार्टर अशोक वर्मा को जांच का जिम्मा सौंपा है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

Ekta