पिकअप जीप व दुकान से पकड़ीं 307 पेटियां शराब, 2 गिरफ्तार

Friday, Mar 30, 2018 - 01:24 AM (IST)

नाहन: पुलिस टीम ने कालाअंब व पझौता में 2 अलग-अलग मामलों में अवैध रूप से रखीं 307 पेटियां शराब बरामद की हैं, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पहले मामले में कालाअंब पुलिस टीम ने नाके के दौरान एक पिकअप गाड़ी से 305 पेटियां देसी शराब बरामद की, जिसका आरोपी कोई कागजात नहीं दिखा पाया। एस.एच.ओ. कालाअंब संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने नाके के दौरान जब उक्त गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में अवैध रूप से ले जाई रहीं 305 पेटियां शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गाड़ी में सवार रवि कुमार निवासी झांसी रोड, सरस्वती कालोनी कुरुक्षेत्र हरियाणा शराब से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा पाया, जिस पर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


दुकान से बरामद की शराब की 24 बोतलें
दूसरे मामले में पुलिस चौकी पझौता की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सुरेश कुमार निवासी लेऊनाना की दुकान को चैक किया तो इस दौरान 24 बोतलें देसी शराब बरामद हुई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी ने शराब बरामद होने की पुष्टि की है। 

Punjab Kesari