ड्राई डे पर दारू बेची तो खैर नहीं

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 12:25 PM (IST)

धर्मशाला : रविवार को होने वाले मतदान के लिए जिला में शुक्रवार शाम से ठेकों में ताले लटक गए हैं। अगले 48 घंटों तक ठेकों, ब्रांचों या फिर दुकानों व ढाबों में शराब बेचने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाने के दावे आबकारी एवं काराधान विभाग के अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों पर कांगड़ा समेत प्रदेशभर के शराब के ठेकों में शुक्रवार शाम 6 बजे से अगले 48 घंटों तक पूरे तरह से शराब बेचने पर प्रतिबंध लग गया है।

इसको सुनिश्चित करने के लिए कांगड़ा के 6 एक्साइज सर्कलों की टीमों का गठन किया गया है जिसमें बैजनाथ, पालमपुर, देहरा, कांगड़ा, धर्मशाला 1 व धर्मशाला 2 में ई.टी.ओ. एक्साइज के नेतृत्व वाली टीम लगातार संबंधित क्षेत्रों में गश्त करेगी। उन्होंने कहा कि उपरोक्त एक्साइज वृत्तों में किसी प्रकार की शिकायत के लिए शिकायतकर्ता आबकारी कराधान अधिकारी के मोबाइल नंबर 98162-12144 पर संपर्क कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News