यहां होटलों व ढाबों में खुलेआम परोसी जा रही शराब

Tuesday, Jul 09, 2019 - 12:48 PM (IST)

कुल्लू : सारे नियमों व कानूनों को ताक पर रखकर खराहल व काईस के कुछेक होटलों, ढाबों, जूस व थुपका की दुकानों में जमकर शराब परोसी जा रही है, लेकिन संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यही नहीं जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर में भी कई शराब के ठेकों से सटे कुछेक ढाबों में शाम होते ही धड़ल्ले में शराब परोसी जाती है, जिससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष है।

गौरतलब है कि इलाके में दर्जनों ढाबे हैं, जो ग्राहकों को लुभाने के लिए शराब का प्रबंध कर मोटी कमाई कर रहे हैं। वहीं कई जगहों पर शराबियों के कारण माहौल खराब रहता है और कई बार शराब के नशे में लोग बेशर्मी पर उतारू हो जाते हैं, जिससे इलाके में रहने वाले लोगों को काफी शॄमदगी उठानी पड़ती है। इलाके के लोगों का कहना है कि कई बार शराबी दिन के समय भी नशे में घूमते रहते हैं, जिससे लोगोंं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। संबंधित विभाग को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

kirti