पालमपुर के अक्षय मिश्रा ने बनाया फर्स्ट पर्सन व्यू रेसिंग ड्रोन

Sunday, Dec 20, 2020 - 08:07 PM (IST)

पालमपुर (प्रवीण): हिमाचल प्रदेश के पहले (एफपीवी) पायलट फर्स्ट पर्सन व्यू एक अलग तरह का रेसिंग ड्रोन पालमपुर के युवा अक्षय मिश्रा ने तैयार किया है तथा दावा किया कि इस तरह का कोई भी ड्रोन हिमाचल में अभी तक नहीं बना है। अक्षय मिश्रा ने अलग-अलग ड्रोन के पार्ट्स लेकर कोडिंग का प्रयोग करके इसे बनाया गया है, जिसे गूगल के माध्यम से देखा और चलाया जा सकता है।

चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियर के छात्र पालमपुर के अक्षय मिश्रा इसे बनाने के बाद बहुत उत्साहित हैं। अक्षय मिश्रा द्वारा बनाए गए ड्रोन में 4 मोटर्स, 4 गति नियंत्रक, 1 फ्लाइट कंट्रोलर व 1 वायरलैस ट्यून कैमरा लगा हुआ है। यह ड्रोन वायु में घूमता हुआ ऊपर जाता है तथा 3 किलोमीटर के दायरे में 125 किमी/घंटा की रफ्तार को छू सकता है।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के प्रथम एफपीवी पायलट ने 18 से अधिक पेटैंट भरे और उनमें से 3 के पेटैंट शीघ्र प्रकाशित होने वाले हैं। अक्षय मिश्रा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पिता हंसराज मिश्रा और माता रमण मिश्रा को दिया है। इसके अतिरिक्त अक्षय मिश्रा ने एक ऑटोनॉमस ट्राई कॉप्टर बनाया है जिसका पेटैंट हो चुका है। अक्षय मिश्रा भविष्य में इसी क्षेत्र में कुछ अलग करने की सोच रखकर आगे बढ़ रहे हैं।

Vijay