अब घरों में नहीं घुसेगा एयरपोर्ट का पानी

Monday, Jul 08, 2019 - 11:34 AM (IST)

गग्गल : पिछले कई वर्षों से हर बार बरसात में एयरपोर्ट के नाले में आने वाले बरसाती पानी के घरों में घुसने से परेशान एयरपोर्ट के साथ लगते गांव रछियालु व सनौरा के ग्रामीणों को अब नाले के पानी की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। इस बारे गग्गल एयरपोर्ट के सीनियर सिविलयन प्रबंधन खेम राज मीणा ने बताया कि इस बार एयरपोर्ट प्रशासन ने एयरपोर्ट से निकलने वाले पानी की निकासी व्यवस्था में सुधार लाते हुए लगभग 10 लाख रुपए की लागत से नाले के प्रवेश द्वारा व निकासी द्वारा की चौड़ाई बढ़ा दी है। साथ ही दोनों द्वारों पर बांधों में लगने वाले आपातकालीन गेटों की तरह आपातकालीन गेट लगाए गए हैं जिन्हें आपातकालीन स्थिति में खोलकर तत्काल पानी की निकासी की जाएगी।

 

kirti