कांगड़ा एयरपोर्ट पर दो महीने बाद फिर से शुरू हुई हवाई सेवाएं

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 03:52 PM (IST)

कांगड़ा (निप्पी बड़ाल) : कोरोना संकट के बीच कांगड़ा एयरपोर्ट पर आज से हवाई सेवा शुरू हो गई। सोमवार को कांगड़ा एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइटस आनी हैं, लेकिन सबसे पहले स्पाइस जेट की फ्लाइट यात्रियों को लेकर कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची। कोरोना संकट के चलते एयरपोर्ट पर हवाई सेवा और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बेहतर इंतजाम किए गए हैं। कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची स्पाइस जेट के हवाई जहाज में दिल्ली से 45 यात्री पहुंचे, जबकि इस हवाई जहाज की क्षमता 80 यात्रियों की है, लेकिन भारत सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करते हुए इसमें 45 यात्री आए। स्पाइस जेट के विमान ने 12 बजकर 20 मिनट पर कांगड़ा एयरपोर्ट पर लैंडिंग की और 20 मिनट बाद यह विमान पुनः दिल्ली के लिए रवाना हो गया। इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल और डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा उपस्थित रहे। 
PunjabKesari
कांगड़ा से बाहर जाने वाले यात्रियों ने भी मास्क पहने हुए, सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करते हुए एयरपोर्ट में प्रवेश किया। जो भी यात्री बाहरी राज्य में जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे, उनके सूटकेस, बैग सेनिटाइज किए गए, वहीं हैंड वॉशिंग के साथ थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। एयरपोर्ट परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कई गोले लगाए गए हैं, जिससे यात्री सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए गोले में खड़े होकर एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए अपनी बारी का इंतजार कर सकें। कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने कहा कि हवाई सेवाओं को शुरू करने को लेकर मंत्रालय की ओर से जो निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसके अनुरूप व्यवस्थाएं एयरपोर्ट पर की गई हैं। आज तीन फ्लाइटस आ रही हैं। बाहरी राज्यों से रेड, ग्रीन व ऑरेंज जोन से आने वाले यात्रियों को लेकर जिला प्रशासन से बैठक हुई है तथा प्रशासन के लोग फ्लाइट आने पर एयरपोर्ट पर उपलब्ध रहेंगे, जो कि यात्रियों की डिटेल एयरलाइंस से लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News