कार के खाई में गिरते ही उड़े परखच्चे, वायु सेना के जवान की दर्दनाक मौत

Thursday, Feb 27, 2020 - 02:39 PM (IST)

डल्हौजी (ब्यूरो): पुलिस थाना डल्हौजी के तहत बलेरा मार्ग पर धुरासपड़ के समीप एक कार हादसे में वायु सेना के जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान श्याम लाल पुत्र खरैती लाल निवासी पनिहाल, डाकघर बलेरा, जिला चम्बा के रूप में हुई है। उक्त जवान योल (धर्मशाला) में तैनात था और छुट्टी लेकर घर जा रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के खाई में गिरते ही परखच्चे उड़ गए। उक्त हादसा हादसा गाड़ी के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से हुआ।

टांडा अस्पताल पहुंचने से पहले जवान ने तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुए इस हादसे के बाद पुलिस थाना डल्हौजी की टीम घटना स्थल पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की सहायता से जवान को घायलावस्था में खाई से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल डल्हौजी पहुंचाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में मैडीकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया लेकिन बीच रास्ते में जवान ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि जवान अपने पीछे पत्नी के अलावा 2 बच्चे छोड़ गया है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। उधर, पोस्टमार्टम के उपरांत बुधवार को जवान का शव सेना की गाड़ी में उनके पैतृक गांव पनिहाल ले जाया गया। यहां वायु सेना स्टेशन डल्हौजी के अधिकारियों, जवानों व परिजनों ने श्याम लाल का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया।

 

 

Vijay