PM के दौरे को लेकर वायु सेना तैयार, इस मैदान में एक साथ उतरेगी 3 हैलीकॉप्टर

Sunday, Oct 01, 2017 - 09:28 PM (IST)

बिलासपुर: 3 अक्तूबर को बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर रविवार को भारतीय वायु सेना के हैलीकॉप्टर ने बिलासपुर के किक्रेट मैदान में हैलीकॉप्टर उतारने के ट्रायल किए जिसके बाद वायु सेना के अधिकारियों ने इस मैदान को हैलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए उपयुक्त बताते हुए प्रधानमंत्री के हैलीकॉप्टर को यहां उतारने को सही करार दे दिया। इससे पूर्व वायु सेना के पायलट ने एस.पी.जी. के अधिकारियों से भी बात की। अब वायु सेना व एस.पी.जी. इस मैदान में एक साथ 3 हैलीकॉप्टर उतारने का पूर्वाभ्यास करेगी। रविवार को किए गए लैंडिंग अभ्यास के दौरान क्रिकेट मैदान में उतरने से पूर्व हैलीकॉप्टर को लुहणू मैदान के ऊपर 2 चक्कर भी लगवाए गए व सुरक्षा अधिकारियों ने लैंडिंग में आने वाली दिक्कतों को जानने परखने की कोशिश की। बाद में सेना का यह हैलीकॉप्टर वापस लौट गया। एस.पी. बिलासपुर अंजुम आरा ने बताया कि रविवार को हैलीकॉप्टर का लैंडिंग ट्रायल सफल रहा है। हालांकि अब 3 हैलीकॉप्टरों की एक साथ लैंडिंग का ट्रायल होगा। 

2 घंटे का होगा पी.एम. का बिलासपुर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हैलीकॉप्टर 3 अक्तूबर को दोपहर करीब 12 बजे लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगा। जहां से प्रधानमंत्री सीधे क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही स्थित कहलूर इंडोर खेल स्टेडियम जाएंगे और जिसके बाद वह सीधे इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे व प्रदेश की 3 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जहां बिलासपुर में बनने वाले एम्स संस्थान का शिलान्यास करेंगे वहीं ऊना में प्रस्तावित ट्रिपल आई.आई.टी. व कांगड़ा के कंदरोड़ी में प्रस्तावित स्टील प्लांट की नींव भी बिलासपुर इंडोर स्टेडियम से ही रखेंगे। प्रधानमंत्री करीब 2 बजे तक बिलासपुर में रहेंगे, जिसके बाद फिर हवाई मार्ग से दिल्ली लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री की अगवानी भाजपा नेताओं सहित महामहिम राज्यपाल व प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी लुहणू मैदान में करेंगे।