नड्डा ने कहा- PM मोदी के सहयोग से जिलावासियों को मिली AIIMS की सौगात

Tuesday, Sep 26, 2017 - 02:15 PM (IST)

नैनादेवी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि बिलासपुर क्षेत्र में अगले महीने 3 तारीख को प्रधानमंत्री की 'भूतो न भविष्यति' ऐतिहासिक रैली होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी रैली पहले नहीं हुई है और न ही कभी दोबारा होगी। नैनादेवी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस रैली में काफी तादाद में भीड़ जमा होगी और आने वाले चुनावों में प्रदेश में बीजेपी की जीत का रास्ता प्रशस्त कर देगी। नड्डा ने कहा कि पीएम के इस सहयोग से बिलासपुर वासियों को एम्स की सौगात मिली है, जो कि एक गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आज मैंने माता के दरबार में यह प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द एम्स बने, बीजेपी की जीत हो तथा हिमाचल खुशहाल हो।


नड्डा ने पत्नी के साथ किया नवरात्र पूजन
इससे पहले नड्डा ने शक्तिपीठ नैना देवी में अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ नवरात्र पूजन किया और अपने घर-परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर न्यास की तरफ से अध्यक्ष एसडीएम चेतसिंह ने उन्हें मां की चुनरी एवं चित्र भेंट किया।