AIIMS पर नड्डा-अनुराग में ढिशुम-ढिशुम, कांग्रेस ने ऐसे उड़ाया मजाक

Wednesday, Aug 23, 2017 - 03:45 PM (IST)

शिमला: एम्स को लेकर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच छिड़ी जंग पर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है। कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक कार्टून अपलोड किया है, जिसमें नड्डा और अनुराग को गुत्थम गुत्था होते हुए दिखाया गया है। उनके सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ में थाली लेकर शिलान्यास का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि कोने में एक बोर्ड लगा हुआ है। जिस पर अंग्रेजी में लिखा है- this land is reserved for AIIMS यानी ये जमीन एम्स के लिए रिजर्व है। 


एम्स को लेकर आर-पार
उल्लेखनीय है कि दोनों बीजेपी नेताओं के बीच ये जंग उस वक्त छिड़ी थी जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा था कि अभी एम्स के लिए जगह का चयन नहीं किया गया है। इसके बाद अनुराग ने कहा था कि एम्स बिलासपुर जिला के कोठीपुरा में ही बनेगा चाहे इसके लिए उन्हें लंबी लड़ाई ही क्यों नहीं लड़नी पड़े। अनुराग ने ये भी कहा था कि एम्स के लिए उन्होंने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी।