कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर व लीसेस्टर विश्वविद्यालय इंगलैंड शुरू करेंगे ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रम : कुलपति

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 06:39 PM (IST)

विद्यार्थियों तथा फैकल्टी के लिए लघु अवधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी होगा संचालित 
पालमपुर (भृगु):
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर तथा लीसेस्टर विश्वविद्यालय इंगलैंड ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रम आरंभ करेंगे, वहीं नवीन प्रौद्याेगिकियों के उपयोग को लेकर विद्यार्थियों तथा फैकल्टी के लिए लघु अवधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। इस सारी कवायद की प्रस्तावना तैयार की गई है, ऐसे में प्रस्तावना के मूर्त रूप लेने पर दोनों देशों के विद्यार्थी एक-दूसरे के विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। वहीं उन्हें ड्यूल डिग्री भी प्रदान की जाएगी। यह जानकारी कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने पालमपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। 

कुलपति ने बताया कि उन्होंने इंगलैंड प्रवास के दौरान लीसेस्टर विश्वविद्यालय का दौरा किया, वहीं एडिनबर्ग विश्वविद्यालय में जारी गतिविधियों को भी जाना। उन्होंने खुलासा किया कि लीसेस्टर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. निशान कैनागरजाह के साथ बैठक के दौरान जलवायु परिवर्तन के कारण उभरती चुनौतियों का सामना करने व उन्नत पृथ्वी अवलोकन प्रौद्योगिकियों पर सामूहिक रूप से काम करने पर सहमति हुई है, साथ ही लचीली फसल किस्मों और उभरते रोगों व कीटों आदि को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने पर कार्य होगा। उन्होंने कहा कि मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए व मेलबर्न विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया जैसे अन्य विदेशी विश्वविद्यालयों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव संदीप सूद और संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क डॉ. हृदय पॉल सिंह उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News