कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मां और पत्नी संग लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, लाेगाें से की ये अपील

Tuesday, Apr 20, 2021 - 04:43 PM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचकर कोविड-19 की वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाई। इस दौरान कृषि मंत्री की माता और उनकी धर्मपत्नी ने भी वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक प्राप्त की। वैक्सीनेशन के बाद कृषि मंत्री ने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने लंबे शोध के बाद संक्रमण से बचाव के लिए यह वैक्सीनशन तैयार की है। इसे लेकर आम जनमानस में किसी भी प्रकार का संशय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक परिस्थिति में पहुंच चुकी है, ऐसे में लोगों को यह वैक्सीनेशन संक्रमण से काफी हद तक बचा सकती है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बावजूद लोग संक्रमित पाए जा सकते हैं, किंतु यह कवच लोगों को मौत से बचाने में काफी मददगार साबित हो रहा है।

Content Writer

Vijay