Watch Video : कृषि मंत्री ने लगाई अधिकारियों की क्लास, जानिए क्यों

Thursday, Jan 18, 2018 - 10:15 PM (IST)

सोलन: कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि प्रदेश में नई सब्जी मंडियां खोली जाएंगी लेकिन उससे पहले वर्तमान सब्जी मंडियों की हालत सुधारी जाएगी। सोलन सब्जी मंडी का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। उन्होंने सब्जी मंडी में उखड़े फर्श व गंदगी देखकर अधिकारियों की सोलन सब्जी मंडी में फैली अव्यवस्था को देखकर क्लास ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि माई नेम इज रामलाल मार्कं डेय वट आई से आई मीन इट। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सब्जी मंडी के नए भवन का टैंडर तुरंत शुरू करवाएं और इसे जल्द पूरा करें। इसके अलावा कोल्ड स्टोर को लेकर उन्होंने सब्जी मंडी स्टोर से जानकारी हासिल की और कहा कि इसकी तकनीकी खामी दूर करके इसे अगले सीजन तक तैयार करवाया जाएगा। 

नए भवन का टैंडर कर शुरू करवाएं काम
मंत्री ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सब्जी के नए भवन का टैंडर करके तुरंत इसका काम शुरू करवाएं। उन्होंने कहा कि सोलन सब्जी मंडी केवल नाम की ई. सब्जी मंडी है। इसे कागजों में ही ई. सब्जी मंडी का दर्जा मिला है। उन्होंने कहा कि 1 साल के अंदर वह सोलन सब्जी मंडी की हालत बदल देंगे और व्यावहारिक तौर पर कार्य करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में तकनीकों को अपनाकर किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा।