शाहपुर में 1.75 करोड़ की लागत से बनेगा पशु चिकित्सालय, कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास

Wednesday, Jun 07, 2023 - 07:26 PM (IST)

शाहपुर (ब्यूरो): कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने बुधवार को शाहपुर में 1 करोड़ 75 लाख की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सालय का शिलान्यास किया तथा गोरडा में जाइका द्वितीय चरण के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया भी उपस्थित रहे। कृषि मंत्री ने गोरडा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शाहपुर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने पशु पॉलिक्लीनिक का उद्घाटन किया था। यह संस्थान प्रदेश के पहले पॉलिक्लीनिक में से एक है लेकिन बाद में किसी ने इसके स्तरोन्नयन के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

बता दें कि विधायक केवल सिंह पठानिया ने क्षेत्र वासियों की इस मांग को सरकार के समक्ष लाया और आज इस स्थान पर पशु चिकित्सालय का शिलान्यास किया गया। 3 मंजिला बनने वाले पशु चिकित्सालय में सर्जरी रूम, अल्ट्रासोनोग्राफी रूम, एनेस्थीसिया रूम, माइक्रोबायोलॉजी तथा पैथोलॉजी लैब सहित रोग निदान और निगरानी इकाई भी स्थापित की जाएगी। शाहपुर में बनने वाला यह आधुनिक पशु चिकित्सालय लगभग आधे हिमाचल को कवर करेगा। कार्यक्रम के बाद कृषि मंत्री और केवल सिंह पठानिया ने झुलाड़ में एग्रीकल्चर फार्म में गेहूं के बीज की ग्रडिंग मशीन का निरीक्षण किया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay