कृषि मंत्री ने कामगारों को बांटे साइकिल और इंडक्शन चूल्हे, कृषि विधेयकों को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 03:44 PM (IST)

ऊना (अमित): श्रम विभाग द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के समूरकलां और बंगाणा में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में कृषि एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान दोनों स्थानों पर कामगारों को 345 साइकिल और 410 इंडक्शन चूल्हे वितरित किए गए। मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत कामगारों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके तहत कामगारों को प्रयोग होने वाले सामान के अलावा बच्चों की पढ़ाई और बेटियों की शादियों पर भी मदद की जाती है। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गांव और गरीब का विकास करना है जिसके लिए सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
PunjabKesari, Minister Virender Kanwar Image

कृषि विधेयकों पर राजनीति कर रहा विपक्ष

वहीं कृषि कानूनों के विरोध में विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वे लोग कृषि विधेयकों का कर रहे है जिन्होंने न कभी हल चलाया होगा और न ही उन्हें गाय और भैंस में अंतर पता होगा। कृषि विधेयकों पर राजनीति विपक्ष कर रहा है। उन्हाेंने कहा कि सत्ता से बाहर होने के चलते कांग्रेस भ्रम की स्थिति में चली गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की न कोई नीति है और न ही इनकी नियत साफ है। उन्होंने कहा कि ये विधेयक किसानों के पक्ष में हैं इसीलिए सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यह बिल वापस नहीं होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News