कृषि विश्वविद्यालय का छात्र अमेरिका में करेगा पीएचडी, 6 साल के लिए मिली स्कॉलरशिप

Sunday, Aug 07, 2022 - 11:14 PM (IST)

पालमपुर (ब्यूरो): कुलपति प्रो. एचके चौधरी से आशीर्वाद लेकर जाबेज राजू उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका के लिए रवाना हुआ। रविवार को जाबेज राजू ने कुलपति प्रो. चौधरी से मुलाकात की। प्रो.चौधरी ने राजू को आशीर्वाद देकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं, वहीं उसका मुंह भी मीठा करवाया। विदित रहे कि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कृषि विज्ञान महाविद्यालय में कीट विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र जाबेज राजू का संयुक्त राज्य अमरीका के विख्यात कलेमसन विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग में डॉक्टरेट की पढ़ाई के लिए शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति के साथ चयन हुआ है।

राजू को अमेरिका सरकार की तरफ से लगभग 20 लाख रुपए प्रति वर्ष की स्कॉलरशिप आने वाले 6 वर्षों तक प्रदान की जाएगी। इनका शोध कार्य कीटों एवं कैंसर पर आधारित रहेगा जिससे भविष्य में मानव जाति में आ रही कैंसर की समस्या से निजात पाने में भी सहायता मिलेगी। राजू ने अपनी स्नातक की पढ़ाई कृषि विश्वविद्यालय गुंटूर आंध्र प्रदेश से की है। इसके पश्चात उन्होंने आईसीएआर की राष्ट्रीय परीक्षा उत्तीर्ण कर कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में छात्रवृत्ति के साथ प्रवेश प्राप्त किया। हाल ही में राजू ने यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण की। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay