अग्निवीर भर्ती: चम्बा और कांगड़ा जिले के युवा 22 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन, इस बार देना होगा ये टैस्ट

Tuesday, Feb 13, 2024 - 06:05 PM (IST)

चम्बा/कांगड़ा/ऊना (ब्यूरो): चम्बा और कांगड़ा जिला के उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर कार्यालय सहायक, स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास वर्गों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि अग्निपथ योजना भर्ती वर्ष 2024-25 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च तक खुली रहेगी। भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण मे ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई 22 अप्रैल से) दूसरे चरण में शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी), शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और चिकित्सा परीक्षण की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अपना पंजीकरण भारतीय सेना के अधिकारिक वैबसाइट पर कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को देना होगा एडाप्टेबिलिटी टैस्ट
भर्ती के लिए इस बार कछ नए नियम लागू किए गए हैं। अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी के जगह अग्निवीर कार्यालय सहायक एसकेटी की कैटेगरी में भर्ती होगी। अग्निवीर ऑफिस असिस्टैंट एसकेटी के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग टैस्ट ऑनलाइन सीईई के दौरान किया जाएगा, जिसमें परीक्षण के दौरान अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट वांछनीय है। केवल वे उम्मीदवार जो टाइपिंग टैस्ट उत्तीर्ण करेंगे वे भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए बुलाए जाने के पात्र होंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सीईई अभ्यास परीक्षण और टाइपिंग अभ्यास परीक्षण का नमूना भारतीय सेना के अधिकारिक वैबसाइट पर उपलब्ध हैं। शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रचलित नीति के अनुसार अनुकूलनशीलता परीक्षण (एडाप्टेबिलिटी टैस्ट) देना होगा। अनुकूलनशीलता परीक्षण उन उम्मीदवारों के चयन के लिए है जो भारतीय सेना के वातावरण के अनुकूल हो सकते हैं और सैन्य जीवन की चुनौतियों को अपनाने में सक्षम हैं। जो उम्मीदवार एडाप्टेबिलिटी टैस्ट उत्तीर्ण करेंगे वे मेडिकल और आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। जो उम्मीदवार अनुकूलनशीलता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करेंगे, उन्हें भर्ती प्रक्रिया में आगे भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अनुकूलनशीलता परीक्षण की अवधि के लिए उम्मीदवारों को अपने स्मार्ट फोन ले जाने की अनुमति होगी।

शारीरिक मानकों में इन वर्गों को मिलेगी छूट
कर्नल ने यह भी बताया कि इस बार शारीरिक मानकों में छूट केवल स्पोर्ट्समैन, अधिसूचित क्षेत्रों के अनुसूचित जनजाति एवं भारतीय गोरखा को ही मिलेगा। उन्होंने सभी आवेदकों को सलाह दी  है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ें और योजना के बारे में भर्ती प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की भर्ती संबंधित अफवाह पर ध्यान न दें और भर्ती के दौरान दलालों से सावधान रहें। यदि किसी प्रार्थी को फार्म भरने में समस्या आती है तो वह आर्मी की वैबसाइट पर संपर्क कर सकता है अथवा सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर में भी निजी तौर पर संपर्क किया जा सकता है।

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर ने आमंत्रित किए ऑनलाइन आवेदन 
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर ने अग्निपथ योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए अविवाहित पुरुषों के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक ने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया 2 चरणों में आयोजित होगी। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इसके उपरांत दूसरे चरण में अग्निवीर सेना भर्ती रैली करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी 13 फरवरी से 22 मार्च तक भारतीय थल सेना की बैवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपनी पात्रता की जांच करने और अपना प्रोफाइल बनाने के लिए वैबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सक्रिय ईमेल और मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन करते समय 5 परीक्षा केंद्र अवश्य भरें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Vijay