Himachal: जम्मू-कश्मीर में तैनात अग्निवीर नवीन कुमार की ड्यूटी के दौरान मौत, परिवार का था इकलौता बेटा

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 11:41 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के हलूं गांव में शोक की लहर है। भारतीय सेना में अग्निवीर नवीन कुमार (25) की जम्मू-कश्मीर के द्रास सेक्टर में ड्यूटी के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से शहादत हो गई। नवीन, जो कि जम्मू-कश्मीर राइफल्स में तैनात थे, 20 मई की आधी रात को इस हादसे का शिकार हो गए।

नवीन कुमार अपने परिवार के इकलौते बेटे थे और अभी अविवाहित थे। उनकी बहन शिवानी की शादी हो चुकी है। यह दुखद है कि नवीन के पिता, स्वर्गीय राजमल, भी भारतीय सेना में 13 जैक राइफल्स में हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और पांच साल पहले ही उनका देहांत हो चुका था।

नवीन के परिवार में उनकी माता अजुध्या देवी, दादा भूमि राम, दादी चंपा देवी, चाचा अशोक कुमार, चाची मंजू देवी और बहनोई मुनीष कुमार हैं। नवीन की शहादत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे गांव और क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

नवीन कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव हलूं पहुंचेगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। नवीन ने देश सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है और उनका नाम हमेशा अमर रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News