अग्निहोत्री ने नशा निवारण कमेटियों के गठन पर घेरी BJP, अनुराग पर साधा निशाना

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 07:21 PM (IST)

हमीरपुर: बचत भवन हमीरपुर में आयोजित जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे विपक्ष के नेता मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि नशा माफिया के खिलाफ इन दिनों जयराम सरकार नशा निवारण कमेटियों का गठन कर रही है लेकिन उनमें भी पार्टीबाजी की जा रही है तथा ऐसे लोगों को सदस्य बना दिया है जोकि सुबह होते ही ठेके पर मिलते हैं जबकि इन कमेटियों में पार्टीबाजी से ऊपर उठकर सोचना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में प्रदेश सरकार नाम की चीज दिखाई ही नहीं दे रही है।

केवल हवाई बातें ही करते आए हैं अनुराग ठाकुर
उन्होंने कहा कि यहां के सांसद अनुराग ठाकुर केवल हवाई बातें ही करते आए हैं। न तो रेल आई है और न ही सुरंगें बनी हैं। अनुराग बताएं कि कितने नैशनल हाईवे की डी.पी.आर. बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम पर था, लेकिन अपनी छोटी व संकीर्ण सोच को दिखाते हुए जयराम सरकार ने उसका नाम भी बदल दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News