शिमला में ‘भारत बंद’ के दौरान उग्र हुए प्रदर्शनकारी, सब्जी मंडी में मचाया हुड़दंग

Monday, Apr 02, 2018 - 04:33 PM (IST)

शिमला (राजीव): अनुसूचित जाति एवं जनजाति एक्ट में संशोधन के विरोध में विभिन्न दलित संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के दौरान शिमला में भी प्रदर्शनकारी उग्र हुए।


शिमला के सब्जी मंडी में बंद के बाद भी दुकानें खुली देख कर प्रदर्शनकारियों ने हुड़दंग मचाया। उन्होंने सब्जी मंडी में टोकरियों में फल बेच रहे लोगों के साथ हाथापाई की और उनकी सब्जियों को फेंक दिया। 


लोगों का कहना है कि उन्हें बंद को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई और यहां आकर इन्होंने उनकी सारी सब्जियां और फल फेंक दी है। हालांकि इस दौरान पुलिस के जवान भी मौजूद थे लेकिन प्रदर्शनकारी ज्यादा होने पर उन्हें रोक नहीं पाए।


प्रदर्शनकारियों ने सब्जी बेचने वालों के साथ हाथापाई भी की। इस दौरान पुलिस ने तीन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया। दलित समुदाय द्वारा लिफ्ट के समीप चक्का जाम किया गया।वह गिरफ्तार किए लोगों को छोड़ने की मांग पर अड़े रहे, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए लोगों को छोड़ दिया। 

Ekta