बिलिंग में बिना लाइसैंस उड़ान करवाने पर एजैंसी को 10 हजार जुर्माना

Sunday, Dec 16, 2018 - 09:52 AM (IST)

पपरोला : विश्वविख्यात घाटी बीड़ बिलिंग से बिना लाइसैंस टैंडम उड़ान करवाने वाली एजैंसी को साडा ने 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही साडा ने दो-टूक कहा है कि अब बिलिंग में उड़ान भरने के लिए पूरे नियम, मापदंड व उपकरणों को पायलटों को सही रखना होगा अन्यथा साडा अब कठोर कार्रवाई करने के मूड में है। साडा के चेयरमैन विकास शुक्ला ने बताया कि पिछले कुछ समय से उन्हें शिकायतें मिल रही थीं कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को कुछ अवैध तौर पर टैंडम करवाने वाले पायलट कम दामों पर बीच सड़क पर रोककर अपनी गोटी फिट करने में लगे हुए थे, जिसके बाद साडा द्वारा पिछले दिनों 2 पायलटों को बिना लाइसैंस के टैंडम उड़ान के दौरान लैंडिंग साइट पर काबू किया गया था, जिसके बाद दोनों पायलटों के ग्लाइडरों को जब्त कर लिया था।

देर शाम तक उड़ान भरने की मिल रहीं शिकायतें

चेयरमैन साडा ने बताया कि साडा की ओर से पायलटों को ग्लाइडर मुहैया करवाने वाली एजैंसी को 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है और एजैंसी मालिक जब इस जुर्माने को अदा कर देगी, उसके ग्लाइडर उसे वापस दे दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिलिंग से देर शाम अंधेरा होने तक भी उड़ान भरने की शिकायतें उनके पास आ रही हैं, जिनको लेकर जल्द ही विभाग कार्रवाई को अंजाम देगा।
 

kirti