HPCA मामले में राहत के बाद पूर्व प्रिंसिपल ने वीरभद्र के खिलाफ खोला मोर्चा

Monday, Nov 19, 2018 - 04:36 PM (IST)

 

कांगड़ा (जिनेश) : साल 2013 में एचपीसीए के निर्माण में गिराई गई शिक्षा विभाग की बिल्डिंग पर घिरे तत्कालीन प्रिंसिपल नरेंद्र अवस्थी को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब पूर्व प्रिंसिपल ने पूर्व में उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को लेकर तत्कालीन सरकार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों में उन्हें समाजिक, शारीरिक और मानसिक तौर पर जो जलालत झेलनी पड़ी है उसकी कोई भी भरपाई नहीं कर सकता।

इतना ही नहीं उनके खिलाफ जब इस तरह का मामला दर्ज हुआ तो समाज में उनके 30 साल के सेवाकाल की विश्वसनियता पर सवाल उठे। जिनका वो सामना नहीं कर सके और उन्हें प्री-मैच्योर रिटायरमेंट लेनी पड़ी। उन्हें इस दौरान आर्थिक हानी भी झेलनी पड़ी अब यही वजह है कि वो उन तमाम लोगों के ख़िलाफ़ अदालत में जाने का मन बना चुके हैं जिन्होंने उनके सुनहरे वक्त में ज़हर घोला और उन्हें आज दिन तक लाचार बना कर रखा। 

kirti