पॉजिटिव केस मिलने के बाद गांव में हडकंप

Wednesday, Apr 08, 2020 - 12:33 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी ) : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के अधीन पड़ते तहसील मुख्यालय अम्ब से सटे गाँव कुठेड़ा खैरला स्थित मस्जिद के मौलवी सहित ठहरे हुए 9 तबलीगी जमातियों में  कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया है। देर रात को रिपोर्ट आने के बाद जांच एजेंसियां एवं प्रशासन ने गांव को पूरी तरह सील कर दिया है। वहीं कोरोना पॉजिटिव जमातियों के सम्पर्क में आये हुए गांव के एक दम्पति को जिला के एक आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया है। गांव में बड़ी संख्या में मिले कोरोना पॉजिटिव जमातियों को देखते हुए गांववासी दहशत में हैं। पुलिस ने पूरे गाँव को चारों तरफ से सील कर दिया है और पुलिस प्रशासन गांव वासियों को घरों में रहने की अपील कर रहा है। वहीं इस बीच प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से में गांव को सैनेटाइज करने का काम शुरू हो गया है, और दमकल कर्मी गांव में युद्ध स्तर पर सैनेटाइज का छिडकाव करने में जुट गए हैं।
 

Edited By

prashant sharma