कसौली गोलीकांड के बाद यहां अभी तक 25 होटल संचालकों ने जमा करवाए हथियार

Tuesday, Jun 19, 2018 - 10:34 AM (IST)

धर्मशाला (नरेश): कसौली गोलीकांड के बाद हरकत में आए कांगड़ा प्रशासन ने पिछले सप्ताह होटल संचालकों को हथियार जमा करवाने के आदेश जारी तो किए लेकिन अभी तक 30 फीसदी हथियार भी संबंधित थाना में जमा नहीं हुए हैं। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मामले में कितनी संजीदगी से कार्य किया जा रहा है। बता दें कि इन आदेशों में हवाला दिया गया था कि अतिशीघ्र हथियार जमा करवाने होंगे। 


पुलिस थाना मैक्लोडगंज से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 91 लाइसैंस धारकों में से अभी तक थाने में 25 ने हथियार जमा करवाए हैं। जिला प्रशासन द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि संबंधित थाना प्रभारियों को जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करने की बात कही है। हालांकि पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जा रही है जोकि फिलहाल ग्राऊंड पर नहीं दिख रही है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के लिए किरकिरी बने कसौली गोलीकांड के बाद डैमेज कंट्रोल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में संबंधित पुलिस थाना में होटल संचालकों को उक्त आदेश जारी किए गए थे। इस संबंध में पुलिस थाना मैक्लोडगंज के प्रभारी अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि अभी तक थाने में 25 हथियार जमा हो चुके हैं और बाकी बचे हथियारों को भी जल्द जमा करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 

Ekta