कमर्चारियों के बाद अब ठेकेदारों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा-GST कम नहीं किया तो बंद कर देंगे काम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 05:27 PM (IST)

देहरा (राजीव शर्मा): लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों में जीएसटी 12 से 18 प्रतिशत बढ़ाए जाने पर सरकार के प्रति काफी रोष है। जहां एक तरफ सरकार के विरोध में विभिन्न सरकारी कमर्चारियों ने मोर्चा खोला हुआ है, वहीं अब सरकारी ठेकेदारों ने भी सरकार को धमकी भरे लहजे में दो टूक कह दिया है कि अगर जीएसटी कम नहीं किया तो हम काम बंद कर देंगे। देहरा के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में हुई बैठक में मंडल देहरा लोक निर्माण विभाग ठेकेदार संघ के तमाम पदाधिकारी व सदस्यों ने एकत्रित होकर अपनी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ठेकेदारों पर पहले ही 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया था जोकि सभी को नामंजूर था लेकिन अब उसे घटाने की बजाय बढाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है जोकि हमारे सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि सरकार से तुरंत इसे कम करने का आग्रह भी किया जा रहा है।

हटाई जाए एम फाॅर्म की शर्त

वहीं ठेकेदार एम फाॅर्म की शर्त भी हटाने की पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्रशर मालिक रेत-बजरी का एम फॉर्म देने की एवज में अधिक वसूली कर रहे हैं। ठेकेदारों ने कहा कि एम फॉर्म में यह समस्या भी आ रही है कि कुछ ठेकेदार किराए के ट्रैक्टर व टिप्परों से रेत-बजरी मंगवा रहे हैं। वहीं उन्हीं के नाम पर ही एम फॉर्म काटा जाता है। विभाग ठेकेदारों से उनके नाम के एम फॉर्म की डिमांड करता है। उसकी एवज में पैसे काट लिए जाते हैं। ठेकेदार संघ के प्रधान जेपी वालिया व महासचिव विवेक पठानिया ने इसे जजिया बताया है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र से पहले सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो मजबूरन उन्हें काम बंद करने पड़ेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की होगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News