कॉलेजों के बाद स्कूलों में भी शुरू होंगी वर्चुअल क्लासेस, शिक्षकों की कमी के चलते सरकार ने लिया फैसला

Friday, Dec 13, 2019 - 12:04 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कॉलेजों के बाद सरकार वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में भी सरकार वर्चुअल क्लासिज शुरू करने जा रही है। प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों के स्कूलों में जहां शिक्षकों की कमी चल रही है, उन स्कूलों में विभाग ये वर्चुअल क्लासिज शुरू करेगा। इसके लिए विभाग ने जिलों को निर्देश जारी कर उन्हें स्कूलों में शिक्षकों की संख्या के साथ छात्रों की संख्या को लेकर रिपोर्ट देने को कहा है।

इसके साथ ही जिला उपनिदेशकों को ऐसे स्कूलों की सूची बनाकर भी भेजने को कहा गया है, जहां शिक्षकों की भारी कमी है और जहां वर्चुअल क्लासिज की ज्यादा जरूरत है। विभाग ने जिलों को 3 दिन में यह रिपोर्ट देने को कहा है। बता दें कि अभी जिला शिमला और मंडी के कालेजों में वर्चुअल क्लासिज शुरू की गई हैं। इसके तहत दोनों जिलों के कई कालेजों के छात्र एक साथ पढ़ाई कर रहे हैं। वर्चुअल क्लास रूम में कम्प्यूटर और इंटरनैट उपलब्ध करवाए जाते हैं। इसके जरिए कई कॉलेज के छात्र एक ही कक्षा में पढ़ाई कर सकते हैं। एक शिक्षक कई कक्षाएं लेते हैं। गौर हो कि प्रदेश सरकार ने इसे सी.वी. रमन वर्चुअल क्लासिज का नाम दिया है।

Edited By

Simpy Khanna