चिट्टे के बाद अब BBN में 'म्याऊं-म्याऊं' की दस्तक

Monday, Sep 10, 2018 - 10:40 AM (IST)

बी.बी.एन. : बी.बी.एन. में चरस, अफीम, शराब, भुक्की व नशीली गोलियां तो आम बात थी, लेकिन अब चिट्टे का बढ़ता प्रचलन समाज के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है। अब म्याऊं-म्याऊं नाम का नशा भी तेजी से पांव पसार रहा है। बरोटीवाला थाना के तहत बीते 2 सप्ताह में 2 युवा फंदा लगा कर जान दे चुके हैं। 2 मामले तो बरोटीवाला पंचायत में हो चुके हैं, जबकि एक मामला मंधाला पंचायत का है। बरोटीवाला पंचायत के दोनों मामले सीधे तौर पर नशे से ही जुड़े हैं। दोनों नशामुक्ति केंद्रों में भर्ती थे। वे जैसे ही घर आए तो उन्होंने फंदा लगाकर जान दे दी, जबकि मंधाला पंचायत के तहत बग्गुवाला गांव के युवा की मौत अभी पहेली बनी हुई है।

यही नहीं, बद्दी में एक युवा व लोदीमाजरा में भी एक युवक की नशे की ओवरडोज के चलते मौत हो गई थी। चिट्टे जैसा जानलेवा नशा अब बी.बी.एन. के कोने-कोने में फैल चुका है। पंजाब व हरियाणा की सीमा के साथ सटा होने के कारण इसका प्रचलन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में सबसे अधिक मौतें भी नशे के कारण बी.बी.एन. में हुई हैं और करीब 3 दर्जन युवा नशे के चलते नशामुक्ति केंद्रों में भर्ती हैं। चिट्टे जैसे जानलेवा नशे को रोकने के लिए प्रशासन व सरकार द्वारा उठाए कदम कागजों व नारों तक ही सीमित होकर रह गए हैं। 
 

kirti