हादसे के बाद घायलों की मदद को उमड़ा #नाहन शहर

Monday, Nov 26, 2018 - 05:17 PM (IST)

नाहन (सतीश):  सिरमौर के जलाल पुल पर बस हादसे के बाद नाहन मेडिकल काॅलेज में सिख युवाओं के साथ-साथ शिव शक्ति सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा समिति से जुड़े युवा वर्ग ने इंसानियत व मानवता दिखाई है। उन्होंने हादसे में घायलों से उनके तीमारदारों के लिए हरसंभव मदद करने की भरसक कोशिश की। बताया जा रहा है कि अस्पताल में उपचाराधीन करीब 3 दर्जन से अधिक घायलों के साथ-साथ उनके तिमारदारों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए सिख सहित अन्य स्थानीय युवाओं ने हर तरह की व्यवस्था करने का भरपूर प्रयास किया।

रक्तदान के लिए भी युवा तैयार रहे

जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद युवा वर्ग अस्पताल में घायलों की मदद करता हुआ नजर आया। जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। वहीं आज सुबह से ही कपड़ों का भी इंतजाम युवाओं ने किया। वहीं घायलों व उनके तीमारदारों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की। दोपहर के वक्त अस्पताल परिसर में लोगों को खाना भी वितरित किया गया। इतना ही नहीं रक्तदान के लिए भी युवा तैयार रहे। युवाओं ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। युवाओं का कहना है कि जब तक घायल पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते, उनकी यह सेवा अस्पताल में जारी रहेगी। वहीं लोगों ने भी युवाओं के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की है।
 

kirti