आपत्तियां दर्ज होने के बाद संशोधित उत्तरकुजियां वैबसाइट पर अपलोड

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 10:58 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा शोध पात्रता परीक्षा के कुछ विषयों के प्रश्न पत्रों की संशोधित उत्तर कुंजियां विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर अपलोड की हैं। सी.यू. प्रशासन ने अभ्यार्थियों की ओर से उत्तरकुंजियों पर दर्ज आपत्तियों के उपरांत ऐसा किया है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। 25 विषयों पर हुई शोध पात्रता परीक्षा में करीब 956 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा के विभिन्न प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी। विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया था कि यदि किसी अभ्यार्थी को उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में व्यक्तिगत रुप से अथवा ई-मेल आई.डी. पर दर्ज करवाई जा सकती हैं। अभ्यार्थियों द्वारा कई विषयों के प्रश्न पत्रों की उत्तरकुंजियों पर आपत्ति जाहिर की थी, जिसके बाद सी.यू. ने कुछ विषयों के प्रश्न पत्रों की संशोधित उत्तकुजियां वि.वि. की वैबसाइट पर अपलोड कर दी हैं। सी.यू. परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा ने कहा कि शोध पात्रता परीक्षा का परिणाम 10 अक्तूबर को निकाला जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News