सोलन में मां के बाद अब 11 वर्षीय बेटा भी निकला कोरोना पॉजिटिव

Saturday, May 30, 2020 - 12:44 PM (IST)

सोलन : हिमाचल प्रदेश कोरोना पॉजिटिव मामले प्रतिदिन सामने आ रहो हैं। शनिवार को भी फिलहाल एक मामला सामने आया है। प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में एक 11 वर्ष का बच्चा कोरोना पॉजिटिव आया है। बच्चे की मां पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। बच्चा अपनी मां के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हो गया है। बीते दिनों एक महिला बद्दी स्थित सीएचसी अस्पताल में अपना इलाज करवाने आई थी। महिला का कोरोना टेस्ट हुआ और वह पॉजिटिव पाई गई थी। 

महिला नालागढ़ स्थित अन्नपूर्णा होटल की कॉलोनी की रहने वाली है। अब महिला का 11 वर्षीय बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 167 लोगों के सैंपल जांच कसौली भेजे थे। चार लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। कोरोना से पीड़ित बच्चे को बद्दी के एसआई अस्पताल में रेफर करने की बात की जा रही है। पीड़ित बच्चे समेत ईएसआई अस्पताल में मरीजों की संख्या 15 हो जाएगी। कुछ दिन पहले महिला और उसका बेटा किसी दूसरे राज्य से लौटे थे। दोनों को सन सिटी मार्ग पर स्थित इंडोर स्टेडियम में क्वारंटाइन किया गया था।
 

Edited By

prashant sharma