बर्फबारी के बाद स्कीइंग के दीवाने पर्यटकों ने फिर से किया नारकंडा का रूख

Tuesday, Feb 13, 2018 - 01:11 PM (IST)

कुमारसैन (नीरज)  : लगातार दो दिनों तक बर्फबारी होने से पर्यटन नगरी नारकंडा में स्कीइंग का दौर शुरू हो गया। बर्फबारी के बाद स्कीइंग के दीवाने पर्यटकों ने फिर से नारकंडा का रूख कर दिया है। नारकंडा के एतिहासिक स्कीइंग स्लोप धोमड़ी में स्कीइंग के बेसिक कोर्स भी शुरू हो गए हैं।

नारकंडा में 32 युवाओं को स्कीइंग की बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही
हाई एल्टीच्यूट ट्रैकिंग एंड स्कीइंग सैंटर नारकंडा में दिनों 32 युवाओं को स्कीइंग की बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग किंग एंड स्कीइंग सैंटरनारकंडा के इंचार्ज अनिरूद्ध चौहान ने बताया कि 14 दिवसीय इस केेंप में सिरमौर के 4, सोलन के 4, रोहड़ू के 9, चौपाल के 4, ठियोग का 1, नारकंडा के 9 व टिक्कर नावर का 1 प्रशिक्षु को स्कींइग की ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होने बताया कि इस दौरान प्रशिक्षुओं को 14 दिनों तक बैलैंसिंग, स्ट्रेट रनिंग, स्नो फलो, स्नो फलो टर्न, क्लाइंमिंग व स्की सेफटी रूलस के बारे में विस्तार से प्रक्षिक्षित किया जाता है।