ददाहू स्कूल हादसे के बाद प्रशासन सख्त, कहा- बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं(Video)

Thursday, Feb 14, 2019 - 05:47 PM (IST)

नाहन(सतीश) : जिला मुख्यालय नाहन में प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन एसोसिएशन जिला सिरमौर की बैठक में पहुंचे उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्रबंधन गंभीरता से ले। उन्होंने कहा की बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि ददाहू स्कूल बस हादसा एक बड़ा सबक है हादसों की पुनरावृति दर्शाती है कि स्कूल प्रबंधन गंभीर नहीं है।

उधर स्कूल प्रबंधकों का यह भी कहना है कि स्कूल में बच्चों के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर जो शर्ते रखी गई है जिसे पूरा करना बेहद मुश्किल है उन्होंने सरकार से मांग की है इसमे सरलता लाई जाए साथ प्रबंधकों ने इस मांग को उपायुक्त के सामने भी उठाया। बताया जा रहा है कि 5 जनवरी को ददाहु में स्कूल बस हादसा पेश आया था जिसमें 7 बच्चों सहित एक चालक की मौत हो गई थी। वहीं जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ड्राइवर के पास ना तो बस चलाने का लाइसेंस था और ना ही स्कूल के पास बस चलाने की परमिशन। इसी कड़ी में प्रशासन अब स्कूल प्रंबधको के खिलाफ सख्त हो गया है।

kirti